वाराणसी में कृषि लोन में छूट किसानों ने जताई खुशी, पीएम केयर को भेजी सहायता

कृषि लोन में छूट किसानों ने जताई खुशी,पीएम केयर को भेजी सहायता


वाराणसी / राजातालाब


कृषि लोन में छूट मिलने पर किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कृषि ऋणों की अदायगी की समय सीमा मई तक बढ़ाने को लेकर किसान प्रसन्न भी दिखे। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अजय सिंह मुन्ना ने कहा कि किसानों की यह मांग पिछले दिनों से वे केंद्र तथा प्रदेश सरकार के समक्ष उठा रहे थे।


इस समय किसानों को ऋण अदा करने के लिए समय मिल गया है।अजय सिंह मुन्ना ने पीएम केयर्स फंड में ₹5100 भी जमा किए।अजय सिंह ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य तथा सेवापुरी विधानसभा के हजारों किसान सहयोग के तौर पर एक सौ रुपए प्रधानमंत्री के केयर फंड में जमा करेंगे।


इसके लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अपनी सहायता राशि देनी भी शुरू कर दी है। अजय सिंह मुन्ना के इस अभियान में मुकेश सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,प्रेम पटेल, विक्रम पटेल,दिलीप,राजेश,अजय,शिव शंकर, मनोज पटेल ने शुरुआती सहयोग देकर नाम पंजीकृत कराए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर