100 प्रसिद्ध युवा सिखों की सूची में शामिल हुए अमन सिंह गुलाटी 

 


100 प्रसिद्ध युवा सिखों की सूची में शामिल हुए अमन सिंह गुलाटी 


ऑलमंड आर्टिस्ट अमन सिंह गुलाटी को द सिख ग्रुप ने विश्व के टाप सर्वाधिक प्रसिद्ध टाप - 100 युवा सिखों की सूची में शामिल किया । इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले 30 वर्ष से कम आय वर्ग के सिखो को शामिल किया गया है अभी अमन की उम्र 19 वर्ष ही है । यूके बेस्ड द सिख ग्रुप ने सोमवार को टाप - 100 सिख युवाओं की सूची जारी की  विभिन्न क्षेत्रों में काम कर उपलब्धि हासिल करने वाले 30 वर्ष से कम आयु के सिखों को सूची में स्थान दिया गया । इसमें उत्तर प्रदेश से अमन सिंह गुलाटी को भी शामिल किया गया है । ग्रुप ने जारी बयान में कहा कि अमन सिंह गुलाटी ने आर्ट की दुनिया में कई रिकार्ड अपने नाम हासिल किये है । वर्ष 2018 में केनिया की राजधानी नैरोबी में आयोजित सिखों के विश्वव्यापी सिख समारोह में सिख अवार्ड से सम्मानित किया गया था । उन्होंने विश्व का सबसे छोटा हैडमेड पोर्टेट भगत सिंह और सबसे बड़ा पोर्टेट गुरू गोविंद सिह का बनाकर रिकार्ड हासिल किया । इसके अलावा उन्होंने कोल पेंटिग और आल्मड पेटिग का भी लोहा मनवाया । विगत वर्ष दो अक्टूबर को महात्मा गाधी की सबसे बड़ी पेटिग बनाकर विश्व अहिसा का संदेश देकर , विश्व रिकार्ड बनाया था । इसके अलावा भी अमन सिंह गुलाटी ने तमाम उपलधिया हासिल की है । उनकी उपलब्धियों को देखते हुए ही सिख ग्रुप ने अमन को सर्वाधिक प्रसिद्ध 100 युवा सिखों की सूची में शामिल किया है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर