आरबीआई की म्यूचुअल फंड कंपनियों को दी गई राहत से झूमा बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
आरबीआई की म्यूचुअल फंड कंपनियों को दी गई राहत से झूमा बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को म्यूचुअल फंड पर तरलता दबाव को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंके ने 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की,जिससे शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 415.86 अंक की बढ़त के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.90 अंक की बढ़त के साथ 9282.30 के स्तर पर बंद हुआ।शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 535.86 अंक की गिरावट के साथ 31327.22 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 159.50 अंक की गिरावट के साथ 9154.40 के स्तर पर बंद हुआ था।