डीएम एसपी ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया ।

 


डीएम एसपी ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया ।


शेल्टर होम में हरियाणा से आये 117 लोगो को 14 दिन के लिए किया गया क्वारन्टाइन ।


शाहजहाँपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने नेशनल हाइवे किनारे मिश्रीपुर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने अस्थायी शेल्टर होम का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा तथा बाहर राज्यों से आकर ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर जिला अधिकारी ने अस्थायी शेल्टर होम में मजदूरों की खाने की व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवशयक दिशा निर्देश दिए। इसमें तहसील सदर में रायन इंटरनेशनल स्कूल में लगभग 117 मजदूरों को हरियाणा राज्य के अलग अलग स्थानों से यहां लाया गया है। जहां सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की गई जांच में सभी मजदूर सामान्य पाए गए है। फिर एहतिहात के तौर पर सभी मजदूरों को स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मजदूरों को खाने पीने की सभी समुचित व्यवस्थाएं मुहैया करा दी गई है। क्वारन्टाइन के 14 दिन पूरे होते ही सभी को उनके घरों पर भेज दिया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर