गरीब महिला को दिया 20 दिन का राशन

गरीब महिला को दिया 20 दिन का राशन
न्यू दिशा जन कल्याण शिक्षा सेवा समिति की अध्यक्ष शोभा डी के पास आज एक समाज सेवी संस्था से फोन आया  कि एक महिला जिसका पति नही है ओर 3 बच्चे है उन के घर मै राशन नही है,वह महिला बहुत परेशान है गर हो सके तो आप उसकी कुछ मदद कर दीजिये।तब आनन फानन में संस्था अध्यक्ष ने विना किसी की आर्थिक सहायता से अपने आप उस महिला को घर बुलाया और 20 दिन के राशन का इंतजाम किया।राशन पाकर महिला के चेहरे की चमक देखने लायक थी।महिला ने बताया कि  मैंने कई जगह फोन किया एवम विगत तीन दिन से घर मे राशन नही था..।उपरोक्त घटना सरकारी दावो को घोघला करने का एक उदाहरण मात्र है।अगर देखा जाये तो आगरा में न जाने कितने परिवार इस लोकडाउन के दौरान भूखे पेट रहने को मजबूर हैं...
शासन,प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है।राष्ट्र नमन परिवार ऐसे दानवीरों को दिल से सलाम करता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर