कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी

कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी



सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 28 लोगों की अवधि पूरी हो गई। प्रशासन ने इन्हें होम क्वारंटाइन रहने की चेतावनी देने के बाद घर जाने की अनुमति प्रदान की। वहीं जिले में बाहर से आए लोगों में 118 नए को क्वारंटाइन कराया गया है। प्रशासन ने 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने वालों को घर भेजना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जमुहवा क्वारंटाइन होम से 11, छतहरी से दस, तुलसियापुर से पांच व बढ़नी से दो लोग घर गए। वहीं बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन कराया गया। इनमें बुढ़नईया में 37, धनगढि़या में 58, छतहरी में 23 लोगों को रखा गया है। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने बताया कि नए क्वारंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। इनके सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर