लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट दो दुकानदार चढ़े पुलिस के हत्थे
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट के दो दुकानदार चढ़े पुलिस के हत्थे
हज़ारो रुपये क़ीमत का बताया जा रहा पान मसाला लॉकडाउन में प्रतिबंधित किया गया था गुटखा।तीन गुना दामो में लॉकडाउन के चलते बिक रहा था गुटखा।