ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखीमपुर रोडवेज के पास बसों के संचालन की कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं है मात्र 82 बसों में 4 बस वातानुकूलित हैं
ध्यान रहे लॉक डाउन खत्म होने में मात्र 4 दिन शेष बचे हैं इनमें दूरी को लेकर कैसे मानक तय होंगे तथा बसों का सैनिटाइजिंग होगा या नहीं होगा रोडवेज को इस दिशा में शासन की ओर से अभी तक कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हो पाए हैं