ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
माधोगंज में 3 दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन कल से
माधोगंज हरदोई सण्डीला के बाद अब माधोगंज कस्बा होगा पूर्ण लॉकडाउन, कल से 3 दिन पूर्णतयः लॉकडाउन होगा कस्बा माधोगंज , आवश्यक वस्तुओं मेडिकल स्टोर, निजी क्लीनिक, सब्जी, फल व किराना की दुकानें भी रहेंगी बन्द, एसडीएम बिलग्राम ने दी जानकारी, 3 दिनों तक नगर पंचायत प्रशासन की टीम द्वारा पूरे कस्बे को किया जाएगा सेनेटाइज्ड, प्रत्येक घर पर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें करेंगी जांच।