नहीं है अधिकारियों का खौफ  बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने को तैयार मंडी समिति अधिकारी

नहीं है अधिकारियों का खौफ  बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने को तैयार मंडी समिति अधिकारी


 बदायूँ


सहसवान में आने वाले लोग सहसवान रात्रि 3 बजे से सुबह 7 बजे तक मंडी समिति  सहसवान में रहता है। कुछ भीड़-भाड़ का माहौल देखें आज सुबह 4 बजे की फोटो एवं वीडियो इससे यह साबित हो जाता है। की कितना सहसवान में लॉक डाउन का पालन हो रहा है।


यही नहीं मात्र 50 मीटर दूरी  अकबराबाद चौराहा पर पुलिस  फोर्स तैनात रहता है। उसके बावजूद भी सहसवान में लॉक डाउन का उल्लंघन बेखौफ तरीके से लोगों को  बड़ा मजा आ रहा है। जबकि बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग मुनाफाखोरी के चक्कर में इस भीषण महामारी कोरोनावायरस संक्रमण वायरस  को दरकिनार किए हुए हैं ।जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान रामकरन प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह अपने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। सहसवान क्षेत्र में किसी भी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।


उसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे । यही नहीं 3 दिन पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान प्रभारी निरीक्षक सहसवान ने दल बल के साथ सुबह 5 बजे के करीब मंडी परिषद सहसवान मैं जाकर बिना मास्क लगाए  सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे।


उन लोगों को कड़ी चेतावनी देकर मंडी परिसर से बाहर  करवा दिया था और चेतावनी दी थी। अगर किसी ने भी मंडी समिति परिसर में लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।लेकिन अधिकारियों की बात इन मुनाफा खोरो लोगों को हजम नहीं हुई है। और खुलेआम  लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है ।इसकी साफ तस्वीरें आप देख सकते हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर