नन्ही परी ने गुल्लक के सारे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री को दिया समर्थन

नन्ही परी ने गुल्लक के सारे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री को दिया समर्थन



सिद्धार्थनगर। कोरोना की रोकथाम में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की सात साल की नन्हीं शिवानी जायसवाल ने अपने गुल्लक से सारे पैसे भेज कर समर्थन दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी भनवापुर ब्लॉक सभागार में प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और अन्य की बैठक ले रहे थे। इस दौरान गोविनपुर गांव निवासी शिवानी एक हाथ में गुल्लक और दूसरे हाथ से पिता अशोक जायसवाल की अंगुली थामे हुए डीएम के पास पहुंची। उसने डीएम को गुल्लक थमाते हुए मासूमियत से कहा कि पीएम अंकल को यह पैसे पहुंचा दीजिए ताकि वह कोरोना से लड़ने की दवाएं खरीद सकें। डीएम ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में समाज सेवा का जज्बा बड़ा ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुुल ने कहा कि सभी को मानवता के हितार्थ ऐसी भावना लेकर कार्य करना चाहिए। शिवानी का कहना था कि इस महामारी में टेलीविजन पर देखा कि लोग सरकार का सहयोग कर रहे हैं। लिहाजा मैंने भी ऐसा विचार किया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर