संभल के बबराला में भूख से बेहाल बंदर खोज रहे खाना

 


संभल के बबराला में भूख से बेहाल बंदर खोज रहे खाना


संभल के कस्बा बबराला में लाॅकडाउन के चलते लोग जहां घरों में कैद हैं वही जानवर भूख से बेहाल हैं हालत यह हो गई है कि बंदर कूड़े में भोजन तलाश रहे हैं गलियों में घूमने वाले कुत्ते भी भूख से बेहाल हैं हालांकि पशुओं के लिए प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं लेकिन इस समय बंदर सबसे ज्यादा संकट में है घरों में उत्पात मचाने वाले बंदर इन दिनों भूख मिटाने के लिए सड़क किनारे कूड़े के ढेर के पास एकत्रित हो जाते हैं और उनमें भोजन तलाशते हैं कई उत्पाती बंदर लोगों के सब्जी, फलों के थैलो पर भी झपट पड़ते हैं बंदरों के झुंड के एक साथ बैठने से लोग भी इन मार्गों से गुजरने से डर रहे हैं कूड़े के ढेर में पड़ी सब्जी गली चीजों के खाने से बंदरों और कुत्तों को में संक्रमण होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर