ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
रमजान के मुकद्दस महीने को देखते हुए मुस्लिम परिवारों के लिए, चने की दाल वा बेसन, अपनी राशन किट में बढ़ाया है! और घर घर जाकर शिवा खंड, प्रताप खंड, गोविंद खंड में जरूरतमंद परिवारों को जिन्हें राशन की जरूरत थी उन्हें राशन वा मास्क पहुंचाते हुए सिमरन सेवा ट्रस्ट के मेंबर - सरदार अवतार सिंह, श्री एल डी शर्मा जी, मोहम्मद अजीम, शाहिद अली, शाहरुख खान डिंपल सिंह, क्षितिज आर्यन, जीत सिंह, व अन्य टीम मेंबर
सिमरन कौर अध्यक्ष व फाउंडर
सिमरन सेवा ट्रस्ट