ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल ।
स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।
निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती ।
जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं ।
पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी ।