तीन दिन पूरी तरह लाक रहेगा कस्बा माधौगंज हरदोई
तीन दिन पूरी तरह लाक रहेगा कस्बा
माधौगंज हरदोई
बुधवार से कस्बे को तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 12 टीमों को रवाना किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने तैयार किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार पहले दिन चार वार्डो में अलग-अलग टीमें भेज दी। स्वास्थ्य टीमों ने थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया। प्रत्येक टीम में पांच से सात लोंगों को गठित किया गया है। जिसमें डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, आशा बहू ,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ पुलिस टीम को लगाया गया है।
दोपहर स्वास्थ्य टीमों की जांच करने पहुंचे एसडीएम बिलग्राम कपिलदेव यादव ने कहा कि कस्बे के लोग टीमो का सहयोग करें। जिसके चलते आसानी से थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा हो सके। उन्होंने टीमों के कार्य को देखकर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सराहना की। सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टीमों ने कुल 1161 परिवारों में 6367 सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया है।