थाना मुजरिया के गाँव बिहारीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां

थाना मुजरिया के गाँव बिहारीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां


बदायूं


सहसवान। एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी की रोकथाम हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन  चल रहा है। वही मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर मे लगी साप्ताहिक पैठ मे सोशल डिस्टेंसिंग में लाक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। इस बाबत थाना पुलिस को भी जागरूक लोगो ने जानकारी दी। परन्तु पुलिस ने वहां  जाना उचित नही  समझा।
देश मे कोरोना वायरस  के बढते संक्रमित को रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और इसके लिए भारत सरकार ने देश मे 25   मार्च से लाक डाउन घोषित करते हुए आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी। 


वही थाना  मुजरिया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर मे लगी साप्ताहिक पैठ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। लोग बिना  मास्क के ही झुंडों मे खरीददारी करते दिखाई दिए। बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की जानकारी समाज के जागरूक लोगो ने थाना पुलिस को भी दी परन्तु पुलिस ने बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग की उड रही धज्जियों की पुलिस ने कार्यवाही करना तो दूर वहां जाना भी उचित नही समझा जिसे जनता थाना पुलिस की मौन स्वीकृति  ही  समझ रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर