वाराणसी से युवा समाजसेवी रजत कुमार श्रीवास्तव ने भोजन की किट जरूरतमंदों को वितरित की
वाराणासी युवा समाजसेवी रजत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में करौदी के श्रीवास्तव बस्ती में 40 गरीबों में राशन किट का वितरण किया गया। किट की सामग्री में 5 किलो आटा,5 किलो चावल,2 किलो दाल,आधा लीटर तेल,1 किलो नमक और मसाले के पैकेट भी थे। राशन पैकेट वितरण के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया गया। इस के अलावा रजत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यहाँ हर हफ्ते 40 लोगों को राशन पैकेट दिया जा रहा है। इस कार्य मे शुभम कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक,आलोक शर्मा, परमेश्वरानन्द शर्मा एवं अरविंद कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।