वार्ड 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने आज नगर आयुक्त कानपुर मंडल को राशन दुकानों से राशन किट देने के संदर्भ में एक सुझाव पत्र दिया


वार्ड 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने आज नगर आयुक्त कानपुर मंडल को राशन दुकानों से राशन किट देने के संदर्भ में एक सुझाव पत्र दिया


इस समय कानपुर में करोना जैसी महामारी से और लॉकडाउन के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोग आवश्यक चीजों को लेने के लिए दुकानों पर जा रहे हैं जिससे संक्रमण के साथ-साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है इस पत्र के माध्यम से उन्होंने एक सुझाव नगर आयुक्त को दिया सुझाव के अनुसार केवल गेहूं और चावल से आम आदमी का जीवन नहीं चल सकता राशन की जगह प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति यूनिट के हिसाब से आवश्यक पूरी खाद्य सामग्री राशनिंग दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाए तो आम व्यक्ति की आवश्यकताएं पूर्ण हो सकती है और lockdown का पालन भी ठीक से हो जाएगा क्योंकि कानपुर नगर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे भय एवं अशांति का वातावरण पैदा हो रहा है इसी सुझाव के साथ उन्होंने आज एक पत्र नगर आयुक्त को दिया जिस पर उन्होंने उनसे विचार करने का आग्रह किया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर