बदायूं- एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को किया गया सीज


 


बिना मास्क लगाए दर्जनों लोगो पर ठोका जुर्माना  


 


बदायूँ सहसवान अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने नगर सहसवान में क्रमबद्ध तरीके से खुले बाजार में भारी भीड़ को देखकर अधिकारियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अधिकारियों ने भीड़ लगी दुकानों पर पहुंचकर जहां व्यापारियों को जमकर हड़काया वही खड़ी भीड़ को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए।तथा बिना मास्क लगाए वाहनों से घूम रहे दुपहिया वाहन चालकों के एक दर्जन से ज्यादा वाहन सीज कर दिए। तथा कई लोगों को मास्क न लगाने पर अर्थदंड डाला गया तथा कई दुकानों के कार्रवाई हेतु फोटोग्राफ्स भी लिए गए। अधिकारियों की कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई व्यापारी दुकानें बंद करके इधर-उधर भागने लगे तो वही आनन-फानन में भीड़ भी छंटनी शुरू हो गई।


ज्ञात रहे भारत लाक डाउन के चलते चौथे चरण में जिला प्रशासन ने क्रमबद्ध तरीके से कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है। जिसके तहत शनिवार को कपड़े की दुकान,रेडीमेड कपड़े की दुकान, जूते की दुकान, कपड़े सिलने की दुकान, फर्नीचर की दुकान, किराना प्रोविजनल स्टोर, स्टेशनरी, दवा, कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों, की दुकान भवन निर्माण, हार्डवेयर, की दुकानें व फोटोस्टेट की दुकान खोलने के निर्देश दिए हैं।इसके बावजूद प्रतिबंधित व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खोली जिसके कारण बाजार में काफी भीड़ एकत्रित हो गई।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया अपर पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह दलबल सहित नगर में जिला प्रशासन द्धारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के उद्देश्य की जांच करने पहुंचे।जहां बाजार विल्सनगंज में प्रवेश करते ही दुकानों पर झुंडो के रूप में भीड़ को देखकर अधिकारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने वाहनों से उतर कर सीधे दुकानों पर पहुंचे जहां व्यापारियों को भीड़ लगाने पर जमकर हड़काया तथा भीड़ लगाने पर उनके विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए इससे पूर्व दुकानों पर जमा भारी भीड़ की अधिकारियों ने वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करा ली।


तत्पश्चात उपरोक्त अधिकारी स्टेट बैंक रोड पर पहुंचे जहां साइवर कैफे की दुकान,ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लगी भारी भीड़ को देखकर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए।और उन्होंने 15 मिनट तक रोककर स्थिति का जायजा लिया। 


प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह भीड़ लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर कार्रवाई करें।इस दौरान दुपहिया वाहनों से बिना मास्क लगाए गुजर रहे कई वाहनों को तथा ऐसे वाहनों को जिन पर तीन-तीन लोग बैठे हुए थे।उन्हें रोककर जमकर हड़काया तथा उनकी फोटोग्राफी की एक दर्जन से ज्यादा वाहन अधिकारियों ने सील कर दिए। वही बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को भी जमकर हड़काया। तत्पश्चात उपरोक्त अधिकारियो ने पूरे बाजार विल्सनगंज का पैदल भ्रमण किया मुख्य बाजार चौराहा पहुंच कर भी उन्होंने दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर दुकानदारों को हड़काया तथा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अधिकारियों के साथ चल रहे हैं।प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा लापरवाही करने वाले व्यापार दुकानदारों के विरूद्ध अपराध पंजीकृत कराएं। वही दुपहिया वाहनों पर किसी भी कीमत पर दो व्यक्ति बिना परमिशन के चलने की अनुमति न दें।


अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा जाए तो उसके वाहन को सीज कर दें बिना मास्क लगाए हुए लोगों को पकड़कर उन पर आर्थिक दंड डाला जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी लाल बहादुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन सहित भारी पुलिस बल साथ था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर