ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बदायूं जरीफनगर
आज दिनांक 30.5.2020 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूं तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष जरीफनगर तथा् तहसीलदार सहसवान महोदय के थाना जरीफनगर के पडरिया चौराहे पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत लाक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला कर कार्यवाही की गई जिस मे 10 चालान कोविड अधि0 मे किये गये ।