बदायूं - मलाईदार पदों पर बैठे बाबुओ के पटल बदले

मलाईदार पदों पर बैठे बाबुओ के पटल बदले।


मोहम्मद इशाहक वरिष्ठ लेखाकार तथा फरीद अहमद देखेंगे नगर की सफाई व्यवस्था। 


 


बदायूँ सहसवान पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पालिका कार्यालय में एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाक को सौंपा है।


मिली जानकारी के अनुसार पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां ने एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार पद का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाकर मोहम्मद इशाहाक को सौंपा है।


अधिशासी अधिकारी ने एक लंबे समय से वरिष्ठ लेखाकार पद के साथ ही कई अन्य पटल का कार्य देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाहाक को वरिष्ट लेखाकार खुर्शीद अहमद को स्ट्रीट लाईट,जलकल,पेंशन,वेतन तथा अंसार हुसैन को वाहनों के डीजल का रख रखाव पटल सौंपा है।अब्दुल फरीद अब सिर्फ नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य देखेंगे।


कार्यालय में बाबुओ के पटल बदले जाने से हर्ष की लहर दौड़ गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर