बसपा प्रमुख मायावती के पीएसओ समेत 20 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बसपा प्रमुख मायावती के पीएसओ समेत 20 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


तमाम जत्न करने के बाद भी दिल्ली पुलिस संक्रमण की चपेट में आ रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के पीएसओ समेत 20 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 150 से अधिक जवानों को क्वारंटीन किया गया है, जबकि अन्य की जांच चल रही है। महकमे में लगातार मिल रहे संक्रमितों के बाद भी दिल्ली पुलिस के कोरोना योद्धा दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि बसपा प्रमुख की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की कई दिन पहले तबीयत खराब होने लगी थी। इसके बाद से वह छुट्टी पर चल रहे थे। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से वह बसपा प्रमुख से नहीं मिला है। वहीं, सुल्तानपुरी थाने के नौ जवान संक्रमित मिले हैं। एक जवान की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा पहाड़गंज थाने का भी एक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गया है। इसे अस्पताल में भर्ती कराने के अलावा साथियों को क्वारंटीन किया गया है। शालीमार थाने के एक इंस्पेक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
वजीराबाद थाने के एक इंस्पेक्टर व तीन अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। फिलहाल वजीराबाद मामले में कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। वहीं, धोलाकुंआ चौकी पर भी एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। वहीं, रिंग रोड के पास कोतवाली में क्राइम ब्रांच का दफ्तर है, जहां कैंटीन चलाने वाला एक युवक संक्रमित पाया गया था। यहां पर क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक, गुमशुदा केंद्र समेत कई कार्यालय हैं। इन कार्यालयों से लगभग 100 और दिल्ली के अन्य स्थानों से लगभग 50 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर