भीषण एक्सीडेंट ~चार लोग गंभीर रूप से घायल

भीषण एक्सीडेंट ~चार लोग गंभीर रूप से घायल
बड़ागांव – मजदूरों के सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं इसी क्रम में आज झांसी जनपद के थाना बड़ागांव अंतर्गत झांसी कानपुर हाईवे राजमार्ग पर मजदूरों से भरे आ रहे डीसीएम ने गाय को बचाने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर का पैर हुआ फ्रैक्चर सभी घायल इलाहाबाद प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं ट्रक में लगभग 30 से 40 लोग सवार थे ।मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष वीर सिंह व पारीछा चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया सभी मजदूर मुंबई से वापस आ रहे थे मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था बनाई जा रही है घायलों के नाम गुलफाम चौधरी ड्राइवर निवासी इलाहाबाद व कवरेज पुत्र अब्दुल हबीब थाना काला बाजार जिला प्रतापगढ़ बताया जा रहे हैं वह दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर