भीषण एक्सीडेंट ~चार लोग गंभीर रूप से घायल
भीषण एक्सीडेंट ~चार लोग गंभीर रूप से घायल
बड़ागांव – मजदूरों के सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं इसी क्रम में आज झांसी जनपद के थाना बड़ागांव अंतर्गत झांसी कानपुर हाईवे राजमार्ग पर मजदूरों से भरे आ रहे डीसीएम ने गाय को बचाने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर का पैर हुआ फ्रैक्चर सभी घायल इलाहाबाद प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं ट्रक में लगभग 30 से 40 लोग सवार थे ।मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष वीर सिंह व पारीछा चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया सभी मजदूर मुंबई से वापस आ रहे थे मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था बनाई जा रही है घायलों के नाम गुलफाम चौधरी ड्राइवर निवासी इलाहाबाद व कवरेज पुत्र अब्दुल हबीब थाना काला बाजार जिला प्रतापगढ़ बताया जा रहे हैं वह दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए