घर में बनाकर मास्क वितरित कर रहे पारीछा के इं.धर्मेन्द्र कुमार
घर में बनाकर मास्क वितरित कर रहे पारीछा के इं.धर्मेन्द्र कुमार
इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार पारीछा तापीय विद्युत परियोजना में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं, नौकरी करने के साथ घर पर परिवार की मदद से मास्क बनाकर जरुरतमंदों में वितरित कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके।