मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियम अनुसार हेयर कटिंग की दुकाने खुलवाए जाने की मांग


 


बदायूं सहसवान ऑल इंडिया जमाते सलमानी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियमानुसार बाल हेयर कटिंग की दुकान खुलवाए जाने की मांग की गई।पत्र में कहा गया कि कोरोना कोविड। 19 की महामारी से देश जुझ रहा है ।इस वायरस से बचाव हेतु हमारी भारत सरकार द्वारा देश में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया जिसका हम लोगों ने पढ़ाई से पालन किया है ।लॉक डाउन के चौथे चरण मैं मार्केट की लगभग सभी दुकान है। हफ्ते मैं एक या दो बार शासन के नियम अनुसार खुल रही हैं ।किंतु हेयर कटिंग की दुकान है। खुलने पर प्रतिबंध है। ऐसी स्थिति में सलमानी समाज के सामने समस्या खड़ी हो गई है और यह समाज भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है।एक ओर हमारी दुकाने खोलने पर प्रतिबंध है दूसरी ओर सलमानी समाज के लोगों को आज तक किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली जबकि शासन द्वारा गरीबों की मदद के लिए बेशुमार योजनाएं लागू की गई है ।आज तक हम लोगों को किसी भी तरह की कोई मदद और ना ही किसी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।पत्र भेजने वाला हूं मैं वासिफ हुसैन सलमानी नाजिम अली सलमानी मुनव्वर अली सलमानी मुजीब अहमद सलमानी नरेश पाल बालवर सादिक सलमानी शाहिद सलमानी साजिद सलमानी चमन सलमान अरशद अली आदि।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर