संभल में गोलगप्पे बेचकर लौट रहे युवक की करंट से मौत परिवार में मचा कोहराम

गोलगप्पे बेचकर लौट रहे युवक की करंट से मौत परिवार में मचा कोहराम


 


कोतवाली गुन्नौर इलाके में गोलगप्पे बेचकर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे युवक की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई किशोर को बचाने के प्रयास में एक युवक करंट से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।


क्षेत्र के गांव खादराबाद निवासी दृगपाल सिंह का 15 वर्षीय अंकित गोलगप्पे बेचकर परिवार का खर्च चलाता था गुरुवार की शाम अंकित गोलगप्पे बेचने के बाद साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था वह अभी गांव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर होकर गिर गया रास्ते से गुजर रहे गांव निवासी ओमेंद्र बुरी तरह से झुलस गए परिजनों ने ओमेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया करंट बेकसूर की मौत की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच गई किशोर की मौत के परिजन में मचा कोहराम


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर