सीतापुर में आज सिक्ख समाज द्वारा नगर के बाहर स्थित सड़कों पर केले का प्रसाद लोगों में वितरण किया
*सीतापुर समाचार*
सीतापुर में आज सिक्ख समाज द्वारा नगर के बाहर स्थित सड़कों पर केले का प्रसाद लोगों में वितरण किया गया कनवा खेड़ा चौराहे निकट आर एम पी डिग्री कॉलेज पर आज सिक्ख समाज द्वारा केले का भंडारा प्रसाद वितरित किया गया सिक्ख समाज के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर राह में चलने वाले राहगीरों को केले का प्रसाद वितरित किया मालूम हो कि सिक्ख समाज इसी तरह से विभिन्न चौराहों पर इससे पहले भी भोजन पानी का वितरण लोगों को कर चुका है जिसमें नगर के सिक्ख बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया