ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*सीतापुर समाचार*
सीतापुर में आज सिक्ख समाज द्वारा नगर के बाहर स्थित सड़कों पर केले का प्रसाद लोगों में वितरण किया गया कनवा खेड़ा चौराहे निकट आर एम पी डिग्री कॉलेज पर आज सिक्ख समाज द्वारा केले का भंडारा प्रसाद वितरित किया गया सिक्ख समाज के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर राह में चलने वाले राहगीरों को केले का प्रसाद वितरित किया मालूम हो कि सिक्ख समाज इसी तरह से विभिन्न चौराहों पर इससे पहले भी भोजन पानी का वितरण लोगों को कर चुका है जिसमें नगर के सिक्ख बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया