सिमरन कौर (सिमरन सेवा ट्रस्ट फाउंडर) अपने क्षेत्र से भी आगे बढ़कर अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर रही हैं लॉक डाउन में सील होने के बाद भी
सिमरन कौर (सिमरन सेवा ट्रस्ट फाउंडर) अपने क्षेत्र से भी आगे बढ़कर अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर रही हैं लॉक डाउन में सील होने के बाद भी
गाजियाबाद
हमारी टीम के एक्टिव सदस्य मोहम्मद अजीम को किसी ने बताया की दिलशाद गार्डन के पास रहने वाली कुछ फैमिली को राशन की ज़रूरत है! उन्होंने तुरंत मुझसे ( सिमरन कौर ) से संपर्क किया और उनके लिए राशन प्रोवाइड करा कर देने को कहा! हमने अजीम भाई को अपनी कॉलोनी के गेट हनुमान मंदिर पर बुलाकर उन्हें राशन की किटस दी ताकि वे उन तक पहुंचा सकें आगे भी उनकी आगे जरूरत पढ़ने पर सेवा जारी रहेगी! मैं और मेरी टीम जरूरतमंद लोगे के घर-घर जाकर उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं! मैं अपनी संस्था के सदस्यों और टीम मेंबर का धन्यवाद करती हूं! अवतार सिंह जी, श्री एल डी शर्मा जी, हसीन अहमद, मोहम्मद अजीम, गुरप्रीत सिंह नागी, शाहिद अली, सुरजीत सिंह, अकरम सिद्दीकी, डिंपल सिंह, चिल्लू भाई, अमित चड्ढा, दीपक सुमन , शाहरुख खान, क्षितिज आर्यन व अन्य मेंबर।
मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं!
सिमरन कौर एवं डिंपल सिंह
सिमरन सेवा ट्रस्ट
212 शिवा खंड विश्वकर्मा नगर शाहदरा दिल्ली 95 ( जिला कृष्णा नगर ) 9716097860