लखनऊ।राहुल गांधी ने निर्धारित समय पर कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया था। संवाददाता नबी अहमद राहुल गांधी को लखनऊ की एम.पी. ,एम.एल.ए. कोर्ट से जमानत मिल गई हैउन्हें सेना को लेकर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में कोर्ट में पेश होने के बाद 20-20 हजार रुपये के 2 निजी मुचलकों पर जमानत दी गई।20-20 हजार रुपये के 2 निजी मुचलके दाखिल करने होंगे जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी को भविष्य में कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा।राहुल गांधी के खिलाफ सेना को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।कोर्ट ने उन्हें समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।राहुल गांधी की पेशी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता कोर्ट परिसर के बाहर जुट गए थे ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखीमपुर खीरी द्वारा उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त किए जाने को लेकर एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय सुनील सिंह जी को प्रातः 11:30 भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय देवकली रोड पर दिया जाएगा।जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।निवेदक उमेश शुक्ला जिला महामंत्री लखीमपुर खीरी