आरएमपी महाविद्यालय के नए प्राचार्य होंगे डॉ आर के सिंह


 


आरएमपी महाविद्यालय के नए प्राचार्य होंगे डॉ आर के सिंह


 


आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीतापुर में आज प्राचार्य के रूप में डॉक्टर आरके सिंह को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व उपाध्यक्ष प्रबंध समिति विजय बंसल की उपस्थिति में निर वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर आर सी वार्ष्णेय से कार्यभार ग्रहण कराया आज ही अंग्रेजी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनुराग गुप्ता को भी भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता जी ने प्राचार्य डॉ आर के सिंह को बधाई देते हुए कहा कि महा विद्यालय की गरिमा उनके हाथ में सुरक्षित रहेगी व विद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता रहेगा प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनूप गुप्ता तथा उपाध्यक्ष विजय बंसल ने डॉक्टर वार्ष्णेय के दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मी व नवनियुक्त प्रधान अध्यापक की माला पहना तथा अनिल त्रिवेदी ने प्राचार्य को बधाई दी तथा डॉ वार्ष्णेय के कार्यकाल की चर्चा की👇👇


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर