बढ़ती महंगाई व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने तहसील प्रांगण में किया धरना पर्दशन

मुजफ्फरनगर


 


बढ़ती महंगाई व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने तहसील प्रांगण में किया धरना पर्दशन


 


 


 केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी देश में महगांई रुकने का नाम नही ले रही है,लगातार इस बढ़ती महंगाई से हर तबके का व्यक्ति परेशान है,इसी बढ़ती महंगाई व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर तहसील प्रांगण में भाकियू टिकैत ने दर्जनों से ज्यादा संगठन के कार्यकर्ताओं को लेकर धरना पर्दशन किया,यह धरना पर्दशन देश व्यापी था जो आज हर तहसील में भाकियू टिकैत के द्वारा किया गया।आज इस धरना पर्दशन के दौरान ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि देश मे डीजल के दाम आसमान छू रहे है,जिसका सीधा असर सार्वजनिक परिवहन माल भाड़े में किसानों पर पड़ रहा है,डीजल व पैट्रोल पर राज्य द्वारा लगाए गए टैक्स में कमी की जाए,बढ़ती हुई बिजली की दरों में कमी की जाए,ओर साथ ही वर्तमान में खेती के लिए नलकूप पर कम से कम 16 घंटे बिजली दी जाए।ग्रमीण क्षेत्रो में घरेलू व निजी नलकूप के संयोजन पर ब्याज व पेनल्टी की छूट 2 माह के लिए बढ़ाई जाए,किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदेश के 50 प्रतिशत किसानों को नही मिल पा रहा है,कार्यलय के चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को क़िस्त नही मिल पा रही है,संशोधन करते हुए पात्र किसानों को जल्द से जल्द किसान सम्मान निधि का लाभ मिले।न्यूनतम समर्थं मूल्य को कानून के दायरे में लाकर समर्थं मूल्य से नीचे खरीद करने वालो पर कार्यवाही की जाए।किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत पात्र लंबित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर किसानों की राशि जारी की जाए।देश मे कर्षि रक्षा केंद्र पर कर्षि रसायन उपलब्ध कराया जाए।प्रदेश में पुलिस प्रशाशन के द्वारा कोविड 19 के अंतर्गत आज भी उत्पीड़न जारी है,पुलिस द्वारा अभद्रता व मारपीट आज भी जारी है,इस उत्पीड़न से ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए।जंगली जानवरों व अन्ना प्रथा से किसानों को राहत दी जाए।गौशालाओं का संचालन सुचारू किया जाए।किसानों का गन्ना भुगतान ब्याज सहित अविलंब कराया जाए।


 


 


 


बाइट,,,,धीरज लाटियान (जिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत मुजफ्फरनगर)


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर