चिनहट में रामस्वरुप कैमिकल फ़ैक्ट्री में धमाका 3 घायल एक की मौत


लखनऊ 


चिनहट थाना के उत्तरदौना में बीबीडी कालेज के निकट श्री रामस्वरूप केमिकल फैक्ट्री मे विस्फोट से काम 3 मजदूर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। 


 


एक कम्पनी का सुपरवाईजर स्वरुप लाल उम्र लगभग 40 वर्ष जिला बाँदा के फतेपुर का रहने वाले की मौके पर ही मौत हो गयी है। 


हादसे की खबर मिलते ही 108 और 102 व AlS एम्बुलेंस के कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद सिंह व अश्विनी बाजपेई ने 35 से अधिक 108 व 102 एवमं एडवांस लाइफ सपोर्ट की एम्बुलेंस को भेज दिया व बड़े हादसे की वजह से तत्परता दिखाते हुए खुद भी घटना स्थल पर पहुँच व घायलो को अस्पताल पहुचाने में मदद की


तथा दमकल की 4 से 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद..


 


 एडीएम टी. जी. पुलिस के आला अधिकारी व एनडीआरएस की टीम मौके पर मौजूद।


 


फैक्ट्री के अंदर जांच की जा रही..


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर