देश के किसानों, मजदूरों, गरीबो को सामाजिक और आर्थिक रूप से जागरूक करना मुख्य उद्देश्य - प्रगतिशील विकास समिति


बदायूं 


प्रगतिशील विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनाज़िर हुसैन ने बताया कि यह संगठन देश के हर एक गरीब, मज़दूर, किसान, शोषित, वंचित, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, भूमिहीन गरीब व उपेक्षित अगड़ों की आवाज़ बुलन्द कर रहा है संगठन का प्रमुख उद्देश्य देश के गरीबों , पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक और उपेछित अगड़ों को आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए जागरूक करना है , समाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त होने पर यह तबक़ा भी देश की मुख्य धारा के साथ चल सकेगा ,साथ ही संगठन देश मे उक्त वर्गों पर होने वाले अत्त्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए भी कार्य करेगा ,एवं भारतीय संविधान के दायरे में रहकर हर एक अन्याय के पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के न्याय दिलाएगा ,तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप हर जाति धर्म के लिए निस्वार्थ भावना से कार्य करेगा तथा संविधान अधिकारों के प्रति भी लोगों को जागरूक करेगा , समाज के युवाओं के साथ मिलकर देश मे निर्धन लोगों को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण तथा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अनेकों योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओं को दिलाएगा समय समय पर अनेक प्रकार के शिविरों का आयोजन भी कराया जायेगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाभ मिल सके ,पॉलीथिन, प्रदूषण, नशामुक्ति, बालश्रम, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों के लिए भी लोगों को जागरूक करेगा ,देश मे प्यार मुहब्बत समानता और एकता की बयार बहेगी


मनाज़िर हुसैन ने बताया कि यह संगठन शहर और गांव छेत्र में बसे गरीब मज़दूर ,किसान, व नौजवान साथियों को उनका हक तथा उनपर हो रहे अत्याचार के लिए न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगा।।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर