कपड़ा निर्माता कंपनी सोलबेस ने पी पी किट बनाने का किया फैसला, पी पी किट कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पहनते हैं


लखनऊ


सोलबेस एक कपड़ा निर्माता कंपनी है जो लखनऊ के पास स्थित है, भारत में रिटेल रेडीमेड वस्त्र बनाने के लिए विशेषज्ञ कंपनी है, लेकिन इस समय को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि वह इस समय रेडीमेड वस्त्रों के जगह पी पी ई किट का निर्माण करेगी जिसकी आवश्यकता इस समय सबसे ज्यादा है।


पी पी ई किट वह किट है जो हमारे स्वास्थ विभाग के लोग व एम्बुलेंस कर्मी तब उपयोग करते है जब उन्हें किसी कोरोना सस्पेक्ट के पास या कोरोना संक्रमित मरीज़ के पास जाना होता है और भारत ने इस समय पी पी ई किट की बहुत कमी है।


सरकार को यह किट बनने के लिए बहुत परेशानी आ रही जरुरत के अनुसार यह किट नहीं मिल पा रही है जिसको ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला किया है।


सोलब्स कंपनी की ओर से ये एक अच्छी शुरुवात है। कंपनी की डायरेक्टर शना रहमान के अनुसार कंपनी इस समय के माहौल को देखते हुए जो हमारे देश के फ्रंट लाइन हीरो है उनके लिए किट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हर संभव मदद के लिए हम आगे है तथा सभी से यही अनुरोध है घर में रहें सुरक्षित रहें कोरोना से जंग जारी हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर