पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों ने मचाई त्राहि-त्राहि

बदायूं मे आज समाजवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनाज़िर हुसैन क़ादरी ने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटने के बाबजूद देश मे पैट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसका खामियाजा सिर्फ गरीब और निम्न मध्यवर्ग को भुगतना पड़ रहा है


 


स्थिति ये है कि पहली बार डीजल की कीमत पैट्रोल से ज़्यादा हो गईं जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने का मतलब है ,सब कुछ महंगा हो जाना एक तरफ़ कोरोना का कहर लगातार जारी है बेरोजगारी चरम पर है ,लोगों से आय के साधन छिन रहे हैं और दूसरी तरफ पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ाकर महंगाई बड़ाई जा रही है इससे तो ये ही ज़ाहिर होता है कि सरकार अपना खज़ाना भरने के लिए आम आदमी की जेब काट रही है ऐसी स्थिति में ज़रूरी है कि पेट्रोल डीजल की बड़ी कीमतों पर रोक लगाकर लोगों को राहत दी जाए इसके साथ ही ,जब तक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के मूल्य में वृद्धि नहीं होती ,अपने राजीव बढ़ाने के लिए सरकार इस रास्ते का इस्तेमाल ना करे पेट्रोल डीजल के दामों में जल्द ही कमी लानी चाहिए ताकि गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर