पिहानी चेयरमैन के निधन से कस्बे में शोक की लहर

पिहानी चेयरमैन के निधन से कस्बे में शोक की लहर


 


 


*पिहानी हरदोई पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ0 साजिद अंसारी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया। इसकी खबर जब कस्बे में पहुंची तो शोक की लहर फैल गयी। वे लगभग 70 वर्ष के थे तथा कुछ समय पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गये थे। उनके पुत्र चाँद अंसारी ने बताया कि वे ब्लड प्रेशर और डाइबिटीज के मरीज थे। हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर उन्हें विगत 22 जून को दिल्ली के महरौली स्थित मेडवेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहाँ उनकी जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद से वे लगातार वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर साजिद ने सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे आखिरी ली। वे अपने पीछे 4 पुत्रो और 5 पुत्रियों को छोड़ गए हैं। चेयरमैन अपने सबसे छोटे पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करने लगभग तीन सप्ताह पूर्व दिल्ली गए थे। पिहानी के प्रथम नागरिक की मौत से सारा कस्बा शोक में डूबा है। चेयरमैन के निधन पर प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, मुमताज अंसारी, मोहसिन खान, विपिन मिश्रा आदि लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत से कस्बे को अपूर्णीय क्षति हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर