ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
नगर पालिका से पास हुआ नाला,सभासद ने लगाई आपत्ति,मोहल्लेवासियों में आक्रोश।।
हरदोई नगर पालिका द्वारा वार्ड 12 सरायथोक पश्चिमी कृष्णा नगरिया से पास हुआ था नाला लेकिन सभासद द्वारा नाला बनाने में आपत्ति जताई गई इस संदर्भ में मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है
मोहल्ले वासियों को काफी सालों से जलभराब से जूझना पड़ रहा है
नगर पालिका द्वारा स्वीकृत मिली थी नाला बनने की टेंडर भी हुआ लेकिन नही बन पा रहा है नाला