ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
संभल में इनरव्हील की अध्यक्ष बनीं नम्रता
संभल में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नम्रता रस्तोगी को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया इनरव्हील की पिछले बरस की अध्यक्ष नेहा माल्या की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से नम्रता रस्तोगी को अध्यक्ष स्वाति रस्तोगी को सेक्रेटरी दीपा रस्तोगी को कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया अन्य पदों के लिए नम्रता वर्मा विकी भंडूला पारूल सिंघल राशि गूगल आदि लोगों को कर कड़ी में शामिल किया गया