तालाब की गंदगी से जनता का सांस लेना मुहाल


कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इमलौरी के अंतर्गत आने वाले गांव ऊमरी में बना तालाब गन्दगी से परिपूर्ण है और दुर्गन्ध भी आ रही है।


ग्राम ऊमरी में बने इस तालाब के चारों ओर काफी गन्दगी है। वहीं इस तालाब में भरा हुआ पानी इतना गंदा है कि पशु पक्षी भी अगर इस पानी को पी लें तो वह बीमार होने से नहीं बचेंगे। इस तालाब में पक्षी भी पानी पीना उचित नहीं समझते है। भले ही सरकार गांव के तालाबों को साफ सुथरा और आदर्श तालाब बनाने की बात करती हो और इसके लिए एक लम्बे चौड़े बजट को भी देती हो लेकिन ऊमरी में बना तालाब अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव को गांव में बने इस तालाब की बिल्कुल परवाह ही नहीं है। भीषण गर्मी में जहां पशु पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए तालाब एक बहुत बड़ी जरूरत होती है वहीं इस तालाब के पानी में इतनी दुर्गन्ध व गंदगी है कि पशु पक्षी भी इस पानी को पीने से कतराते है। अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिर प्रधान और सचिव क्यों इस तालाब की साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं ? क्या ऐसे कारण है कि इस तालाब पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस तालाब की साफ सफाई सरकारी कागजों पर ही होकर रह गई हो। उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण पर गौर करने की आवश्यकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर