ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
चित्रकूट- 248 किलो गांजा एवम 241 गांजा के हरे पौधों के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, दूसरा फरार।
17 लाख 50 हजार की कीमत का बताया जा रहा है गांजा, नयागांव थाना क्षेत्र के हरदुआ और खरहा गांव से गांजा की बड़ी खेप बरामद। अभियुक्त कमलेश पटेल गिरफ्तार, अभियुक्त कल्लू त्रिपाठी खरहा फरार। मझगवां,धारकुंडी व नयागांव थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।