ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सहसवान- बार एसोसियेशन सहसवान के वार्षिक चुनाव 2020-21 के लिए बिभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने बुधवार को नामांकन कराया जिसमे महासचिव पद के लिए सरफ़राज़ व ओमकार वार्ष्णेय सह सचिव प्रशासन पद के लिए मज़ाहिर अली व नरेंद्र बघेल पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अभय सिन्हा व सतीश यादव ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए बोटिंग 6 अगस्त को होगी