बिनावर बिलहैत रोड के नाले गंदगी से पटे होने के कारण जलभराव, ग्रामीण क्षेत्र के लोग हुए परेशान


 


बदायूँ बिनावर जनपद बदायूं के विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के कस्बा बिनावर में थाने के ठीक सामने बिलहैत रोड नई सड़क हाईवे से जुड़ती मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। इन दिनों बरसात का मौसम है नाले नालियों गंदगी से पटी होने के कारण सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता है। सड़क पर जलभराव से आगमन तो बाधित होता ही है, आए दिन बाइक सवार इन गड्ढों की चपेट में आ जाने से गिरकर घायल हो जाते हैं। कस्बा बिनावर वासियों के घर का पानी भी बिलहैत रोड पर भर जाता है। बिनावर कस्बा वासियों ने ग्राम प्रधान से पानी निकास को लेकर नाली बनवाने के लिए कहा गया। तब भी ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया है। कस्बा बिनावर में बिलहैत रोड पर अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का घरेलू सामान को लेकर बिनावर आगमन रहता है। जिस कारण बिनावर में जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व बिनावर कस्बा वासियों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा सता रहा है। कई बार ग्राम प्रधान से मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन इस पर ग्राम प्रधान व प्रशासन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


शिकायतकर्ता:- सोमबीर यादव, पिंटू सिंह, अनिल गुप्ता, छोटे यादव, नीलेश चौहान, देश दीपक सिहं, ओमेंद्र साहू, राजेश, समस्त बिनावर कस्बा वासी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर