ईद उल अजहा पर सफाई व्यवस्था को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा

 ईद उल अजहा पर सफाई व्यवस्था को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा


 


 


ऑल इंडिया उलमा वा मशाईक बोर्ड की जानिब से एक ज्ञापन नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें बोर्ड के सदस्यों ने 1 अगस्त को ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की।


 


ज्ञापन में कहा गया कि ईद उल अजहा का त्योहार मुसलमानों के बड़े त्योहार में से है। जो कि 3 दिन चलता है। इस मौके पर सफाई व पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ईद उल अजा से पहले मुस्लिम बहुल इलाकों में सफाई व्यवस्था कराई जाए। इन 3 दिनों में सफाई कर्मचारियों की सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक तैनाती की जाए। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ,इसके अलावा जराई गेट स्थित ट्यूबवेल पर जनरेटर की व्यवस्था की जाए। जिससे बिजली ना होने पर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से जा री रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में हाफिज मतीन अशरफी, हाजी शाह आलम मंसूरी, मौलाना सुहैल सूफी, अबरार हुसैन, हाफिज रईस, नजर मोहम्मद आदि शामिल रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर