होली जलने वाली जगह पर दबंगों का कब्जा करने का प्रयास

सैफुल्ला गंज होली जलने वाली जगह पर दबंग द्वारा कब्जा करने का प्रयास* 



 बदायूं जनपद के तहसील सहसवान के मोहल्ला सैफुल्ला गंज मैं दबंग द्वारा किया जा रहा है नीम बाबा होली चौक पर अवैध कब्जा जबकि पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी सहसबान एवं पुलिस प्रशासन ने होली चौक पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए होली चौक मुक्त कराया था लेकिन अब दोबारा से दबंग द्वारा होली चौक पर टीन सेट ईट मिट्टी भराव बांस बल्लिया लगाकर अवैध निर्माण करने के लिए तैयार है जबकि मुन्ना लाल द्वारा बताया गया की यहां पर हिंदू समुदाय के लोग काफी बरसों से होलिका दहन करते चले आए हैं उसके बावजूद भी इन दबंगों द्वारा धार्मिक स्थल को अपनी दबंगई के बल पर कब्जा करने के लिए चार-पांच साल से कब्जे के लिए उतावला है जब भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौका मुआयना करने के लिए जाते हैं तो इस दबंग द्वारा की गई गतिविधियों को ध्वस्त करते हुए पुरानी रीति रिवाज होल का दहन स्थल को बचा देते हैं लेकिन इस दबंग की नियत इस जगह पर इस तरह गिद्ध की तरह लगी हुई है मानो जैसे गिद्ध किसी मृत जानवर आदि को देखकर उसको निवाला बनाने में नहीं चूकते थे उसी तरह यह दबंग धार्मिक जगह को हथियाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है मजबूर होकर मोहल्ले वासियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर न्याय दिलाने के लिए एवं होलका स्थल को इस दबंग व्यक्ति से मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है अब समय तय करेगा की इस दबंग पर कब कार्रवाई होगी शिकायत करने वालों में हस्ताक्षर श्री महादेव मंदिर के कार्यकर्ता भोले महेश्वरी मुन्नालाल धनीराम यादराम धर्मवीर चंद्रभान सुभाष राजकुमार सहित मोहल्ले वासियों आदि के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच दृष्टि द्वारा भेजा गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर