जनपद शाहजहांपुर जनता से दूर हुए सीएमओ, सीयूजी भी उठाना किया बंद
जनपद शाहजहांपुर जनता से दूर हुए सीएमओ, सीयूजी भी उठाना किया बंद
कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई डरा हुआ है। ऐसे में ओपीडी सेवाएं भी मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बंद चल रही है। जिस वजह से पब्लिक को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शाहजहांपुर कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई डरा हुआ है। ऐसे में ओपीडी सेवाएं भी मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बंद चल रही है। जिस वजह से पब्लिक को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने जनता से पूरी तरह से दूरी बना रखी है। यहीं नहीं उन्होंने करीब एक माह से सीयूजी नंबर पर आने वाले फोन तक रिसीव करना बंद कर दिए है। यह स्थिति तब है जब कुछ दिन पहले ही जलालाबाद रोड स्थिति एलवन सेंटर में कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्यकर्मियों से विवाद भी हो चुका है। कोरोना संक्रमित भी एलवन सेंटर से भाग चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कोरोना काल में इस तरह की मनमानी से नेताओं में भी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर भी सीएमओ की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान उठ रहे रहे।
कोरोना संक्रमित भी जता चुके नाराजगी
सीएमओ का सीयूजी न उठने की वजह से कोरोना संक्रमित भी अपनी दिक्कतों को नहीं बता पा रहे है। जबकि क्वारंटाइन सेंटर में खाना, साफ-सफाई आदि से संबंधी तमाम समस्याएं है। स्वास्थ्य विभाग में काम अधिक होने की वजह से फोन नहीं उठ रहा होगा। स्टाफ की कमी की वजह से बीएसए को भी लगाया गया है। जरूरी काम होने पर उनके पास फोन किया जा सकता है। ।
रामसेवक द्विवेदी, एडीएम प्रशासन