काश ऐसे डॉक्टर हर जगह होते


 


बदायूँ दातागंज डॉ शैलेश पाठक ने आज अपने समर्थकों के साथ सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए दातागंज सीएचसी पर ओपीडी खोलने को लेकर धरना दे दिया जिससे यहां अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया एवं तत्काल ओपीडी खोल दी गईl आपको बताते चलें दातागंज अस्पताल की ओपीडी कई दिनों से बंद थी जिससे आए दिन जरूरतमंद लोग अपने इलाज के लिए तरस रहे थे एवं मजबूर होकर निजी अस्पतालों में जा रहे थे अधिकांश निजी अस्पताल बंद होने से आम आदमी का इलाज क्षेत्र में एक बड़ी समस्या बन गया हैl डॉ पाठक ने बताया आए दिन रोज मेरे पास शिकायतें आ रही थी आज पुनः कुछ लोग इलाज के लिए यहां आए जिनके द्वारा मुझे यह बताया गया की इलाज संभव नहीं हो रहा जब सब्र का बांध टूट गया तब मैंने यह निर्णय लिया कि आज ओपीडी खुलवाने के लिए धरना शुरू किया जाएगा l डॉ पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा उत्पीड़न बेसहारा मजबूर लोगों का हुआ उन्होंने कहा इससे भयावह स्थिति और क्या हो सकती है कि आदमी अपने साधारण इलाज के लिए जगह-जगह ठोकरें खा रहा है l निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर जहां साधारण बुखार वाले व्यक्ति को देखने से मना कर देते हैं वहीं आम व्यक्ति भी साधारण बुखार होने पर अपने लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है l इस दौरान उनके साथ राकेश वर्मा दीपक गुप्ता मनोज गुप्ता सुजान यादव ठाकुर मनोज सोलंकी ठाकुर प्रवेश कुमार सिंह महेश वर्मा वीरू मिश्रा सर्वेश यादव रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर