कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण थाना शोहरत गढ़ को किया गया सील 


 


 


सिद्धार्थनगर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 781 की रिपोर्ट आई है, इसमें 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 722 की रिपोर्ट निगेटिव रही। संक्रमितों में एसओ शोहरतगढ़ समेत आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल के महिला विग में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है। 425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 264 का इलाज चल रहा है। 24341 लोगों की जांच की जा चुकी है। 22168 की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है। मुख्यालय के कपड़ा गली में तीन, धेनसा नानकार एक, उसका ब्लाक कार्यालय परिसर में एक, लोटन ब्लाक के अमहवा में छह संक्रमित पाए गए हैं। शोहरतगढ़ के थानेदार व सीएचसी पर तैनात एलटी समेत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें गड़ाकुल में एक परिवार के पांच महिला समेत सात लोग शामिल है। अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसओ की रविवार से ही तबीयत खराब थी, नमूना जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं। सुभाषनगर वार्ड में भी एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भारतीय स्टेट बैंक की औराताल की शाखा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सील किया गया है। मिठवल ब्लाक के दानोकुईया के टोला पोखर भिटवा निवासी एक व्यक्ति व उसका 13 वर्षीय पुत्र पॉजिटिव मिला है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर