संभल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत

संभल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत


 


 


संभल में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार सुबह को फिर से रिमझिम बारिश हुई तो लोगों को राहत मिलने लगी। लोगों ने कामकाज वाले स्थानों का रुख किया लेकिन पसीना नहीं टपकने पर सुकून महसूस करते रहे।संभल में भीषण गर्मी से जूझ चुके लोगों को दो दिन से राहत मिल रही है।


 


मंगलवार के बाद बुधवार को भी कुछ देर के लिए बारिश हुई। जबकि गुरुवार को दिन निकला तो आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवा चलती रही। कुछ समय बाद रिमझिम बारिश शुरु हो गई। हालांकि बारिश चंद मिनटों के लिए हुई लेकिन दिन की शुरुआत से लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी। लोगों के चेहरे खिल गए और कामकाज वाले स्थानों का रुख कर लिया। उस वक्त लोगों की दिक्कतें न के बराबर रहीं क्योंकि माथे पर पसीने का नामोनिशान नहीं रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर