शिया समाज के उलेमा ए इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी

की अनुमति मांगी


 


उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव जोली थाना भोपा के शिया समाज उलेमा इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी, उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से मोहर्रम शुरू हो रहे हैं मोहर्रम हर समाज के लोग मनाते हैं इस मौके पर इमाम बारगाह में मजलिस होती हैं और ताजिये निकलते हैं कोविड-19 की वजह से सरकार ने बड़ी भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि शासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही ताजिए निकले जाएंगे और मजलिस की जाएंगी आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आप गाइडलाइन जारी करने की अनुमति प्रदान करें इस संबंध में सिया उलेमा इकराम ने जिला अधिकारी साहिबा को एक मेमोरेंडम भी दिया, इस पर जिलाधिकारी साहिबा ने कहा हम जल्दी इसकी गाइडलाइन जारी कर देंगे


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर