अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को लाइन हाजिर एवम दो उप निरीक्षक को निलंबित किये।इस कार्यवाही से कौशाम्बी जनपद के पुलिस महकमे में हड़कम्प।

अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को लाइन हाजिर एवम दो उप निरीक्षक को निलंबित किये।इस कार्यवाही से कौशाम्बी जनपद के पुलिस महकमे में हड़कम्प।



 


 


 


 


 


कौशाम्बी। (सोनिका केशरवानी) प्रमुख सचिवके साथ अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज 


प्रेम प्रकाश जिले के भ्रमण कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया इसी क्रम में एडीजी के साथ प्रमुख सचिव मंझनपुर कोतवाली पहुचे ।जहा उन्होंने कॅरोना वायरस के नियमो का जाँच पड़ताल किया।और आने वाले फ़रियादियोके बारे में जानकारी हासिल की लेकिन मंझनपुर कोतवाली पुलिस की गम्भीर लापरवाही उजागर होने पर एडीजी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली पर गाज गिरा दिया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने थाना मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया ।एडीजी महोदय ने थाने खामिया मिली कोविड 19 हेल्प डेस्क में लापरवाही एवं पुलिस अधीक्षक द्वरा भेजे जाने वाले ।प्राथना पत्रो का सही समय पर निस्तारण न करने पर एडीजी महोदय का पारा गर्म हो गया। एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर मनीष पांडेय को लाईन हाजीर करने के निर्देश के साथ शिथिलता एवं लापरवाही मिलने पर दो उप निरक्षको को निलम्बित कर दिया है। एडीजी प्रेम प्रकाश की कार्यवाही से पुलिश महकमे में हड़कम्प मच गया है। 


 


आकस्मिक निरीक्षण में एडीजी मंझनपुर कोतवाली व एसपी ऑफिश में बड़ी कार्यवाही की मंझनपुर एसएचओ व दो सब इंस्पेक्टर एक एकाउंटेंट व एक हेडकांस्टेवल को लाइन हाजिर किया । दस्ता वेजो कीरख रखाव की लापरवाही को लेकर अकाउंटेंट को सस्पेंट किया।एडीजी की कार्यवाही से सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर